मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी सौगात, हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री मिलेगी डायलिसिस सेवा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी सौगात, हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री मिलेगी डायलिसिस सेवा

चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी सौगात दी है. कार्यभार संभालते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पहला बड़ा फैसला लेते हुए  राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री डायलिसिस सेवा की घोषणा की.  क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस सेवा निःशुल्क होगी. भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी निःशुल्क डायलिसिस सुविधा प्रदान की जाएगी.

आपको बता दें कि गुरुवार को नई हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा में आयोजित हुआ. हरियाणा में फिर से नायब सिंह सैनी को कमान मिली है. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ दिलाई. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. 

गौरतलब है कि नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर पंचकूला में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन हुआ. शपथ ग्रहण समरोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह,  20 राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री समेत बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे है. बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनाए गए हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहे थे.