झालावाड़: झालावाड़ के डग में बीती रात कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए. आपको बता दें कि झालावाड़ के डग में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हुई.
बीती रात कार और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई. गरोठ उज्जैन फोरलेन पर तीसाई गांव के समीप हादसा हुआ था. राहुल जैन की मौत मौके पर ही हो गई थी. दूसरे मनोज की मौत उज्जैन जाते समय रास्ते में हुई.
मृतक और घायल इंदौर धार जिले के रहने वाले, घसोई तीर्थ पर दर्शन के लिए आए थे. पुलिस ने शव को डग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गंगधार पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.
झालावाड़ के डग में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 5 घायल:
-बीती रात कार व ट्रैक्टर में भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, 5 घायल
-गरोठ उज्जैन फोरलेन पर तीसाई गांव के समीप हुआ था हादसा
-राहुल जैन की मौत मौके पर ही हो गई थी
-दूसरे मनोज की मौत उज्जैन जाते समय रास्ते में हुई
-मृतक व घायल इंदौर धार जिले के रहने वाले, घसोई तीर्थ पर दर्शन के लिए आए थे
-पुलिस ने शव को डग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
-गंगधार पुलिस ने परिजनों को सूचना दी