झालावाड़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, PHED के अधीक्षण अभियंता विष्णुचंद गोयल को किया ट्रैप

झालावाड़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, PHED के अधीक्षण अभियंता विष्णुचंद गोयल को किया ट्रैप

जयपुर: झालावाड़ में ACB ने बड़ी कार्रवाई की. ACB ने PHED के अधीक्षण अभियंता को ट्रैप किया है. विष्णुचंद गोयल को आईफोन मोबाइल लेते हुए ट्रैप किया है. 84 हजार रुपए का मोबाइल रिश्वत के रूप में लेते ट्रैप किया है.

लगातार धमकी देकर रिश्वत मांग रहा था. ACB DIG आनंद शर्मा के सुपरविजन में ASP प्रेरणा शेखावत ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DG गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई हुई.

झालावाड़ में ACB की बड़ी कार्रवाई: 
-ACB ने PHED के अधीक्षण अभियंता को किया ट्रैप
-विष्णुचंद गोयल को आईफोन मोबाइल लेते हुए किया ट्रैप
-84 हजार रुपए का मोबाइल रिश्वत के रूप में लेते ट्रैप
-लगातार धमकी देकर मांग रहा था रिश्वत
-ACB DIG आनंद शर्मा के सुपरविजन में ASP प्रेरणा शेखावत ने दिया कार्रवाई को अंजाम
-DG गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई