ईरान पर हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, ईरान के 3 परमाणु ठिकाने हुए तबाह, परमाणु ठिकानों पर रहे सफल हमले 

नई दिल्ली: ईरान पर हमले के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधित किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के 3 परमाणु ठिकाने तबाह हुए. अमेरिका ने बड़ा हमला किया है. परमाणु ठिकानों पर हमले सफल रहे. ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए. अमेरिका और इजरायल को ईरान धमकी दे रहा था. ईरान नहीं रुका तो फिर हमले करेंगे. ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए.

आपको बता दें कि इजरायल-ईरान युद्ध में USA की एंट्री हो गई. अमेरिका ने ईरान पर हमला किया. फोर्दो पर बम का पूरा पेलोड गिराया. ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट पर हमला किया. इम्फहान,फोर्दो,नतांज न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने X पर जानकारी देते हुए लिखा-अब शांति का समय. 

ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट पर हमला किया. दुनिया में कोई दूसरी सेना ऐसा नहीं कर सकती है. हमारे सभी प्लेन सुरक्षित वापस लौट रहे हैं. अमेरिका के महान योद्धाओं को बधाई दी. इजरायल-ईरान के बीच युद्ध को लेकर खबर सामने आई है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है. ईरान का फोर्दो न्यक्लियर सेंटर पूरी तरह तबाह हुआ. सोशल मीडिया पर ट्रंप ने जानकारी दी. हमले में B-2 बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया.