जैसलमेर: जैसलमेर में मावठ की बारिश के बाद सर्दी ने फिर तीखा असर दिखाया. बारिश के बाद से तापमान में तेज गिरावट आई. जैसलमेर में रात का पारा 5 डिग्री के करीब पहुंचा. ग्रामीण इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया.
चांधन, रामगढ़ और मोहनगढ़ में कड़ाके की ठंड है. सुबह-सुबह खेतों और खुले इलाकों में पाला जमने के हालात है. ठंडी हवाओं ने सर्दी की मार बढ़ाई. लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लिया.
ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित है. पशुपालकों और किसानों की चिंता बढ़ गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड बने रहने के संकेत दिए. मावठ के बाद जैसलमेर में सर्दी ने धूजणी छुड़ाई.
जैसलमेर में मावठ की बारिश के बाद सर्दी ने फिर दिखाया तीखा असर:
-बारिश के बाद से तापमान में आई तेज गिरावट
-जैसलमेर में रात का पारा 5 डिग्री के करीब पहुंचा
-ग्रामीण इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज
-चांधन, रामगढ़ और मोहनगढ़ में कड़ाके की ठंड
-सुबह-सुबह खेतों और खुले इलाकों में पाला जमने के हालात
-ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी की मार
-लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा
-ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित
-पशुपालकों और किसानों की बढ़ी चिंता
-मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड बने रहने के संकेत दिए
-मावठ के बाद जैसलमेर में सर्दी ने छुड़ाई धूजणी