जयपुर : हवाई सेवाएं रद्द होने के चलते रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई है. मुंबई-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. ट्रेन 4 ट्रिप 10, 17, 24, 31 दिसंबर को मुंबई सेंट्रल से स्पेशल ट्रेन रवाना हुई.
09083 मुंबई–भगत की कोठी स्पेशल: रात 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5 बजे पहुंचेगी. 09084 भगत की कोठी–मुंबई स्पेशल: 12, 19, 26 दिसंबर, 2 जनवरी को चलेगी. शुक्रवार 11:30 बजे भगत की कोठी से शुरू होकर अगले दिन 4:20 बजे मुंबई पहुंचेगी.
बोरीवली, सूरत, वडोदरा, साबरमती, आबूरोड सहित कई स्टेशनों पर ठहराव होगा. ट्रेन में फर्स्ट AC, सेकंड AC, थर्ड AC, थर्ड AC इकोनॉमी कोच उपलब्ध है. अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है.