अमेरिका में हजारों भारतीय युवाओं पर लटकी 'डिर्पोटेशन' की तलवार, माइग्रेशन कानूनों के तहत भविष्य पर गहराया संकट

अमेरिका में हजारों भारतीय युवाओं पर लटकी 'डिर्पोटेशन' की तलवार, माइग्रेशन कानूनों के तहत भविष्य पर गहराया संकट

नई दिल्लीः अमेरिका में हजारों भारतीय युवाओं पर 'डिर्पोटेशन' की तलवार लटकी है. अमेरिका के वर्तमान माइग्रेशन कानूनों के तहत भविष्य पर संकट गहरा गया है. ऐसे युवा जो एच-4 वीसा पर अमेरिका आए और 21 वर्ष के होने जा रहे है. ऐसे भारतीय युवाओं पर 'डिर्पोटेशन' की तलवार लटकी है. 

क्योंकि अब वे अपने एच-वन बी वीसा होल्डर माता-पिता पर निर्भर नहीं माने जाएंगे. अब इनमें से अधिकांश युवा अन्य विकल्प तलाश रहे, कनाडा व ब्रिटेन का भी विकल्प है. क्योंकि यहां इमिग्रेशन नीति फिलहाल काफी लचीली है. 

Advertisement