कन्हैयालाल हत्याकांड के एक और आरोपी को मिली जमानत, अशोक गहलोत बोले- NIA ने दोषियों को सजा दिलाने में नहीं दिखाई दिलचस्पी

कन्हैयालाल हत्याकांड के एक और आरोपी को मिली जमानत, अशोक गहलोत बोले- NIA ने दोषियों को सजा दिलाने में नहीं दिखाई दिलचस्पी

जयपुर: उदयपुर के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उसके बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि भाजपा ने इस घटना का सियासी फायदा लेने के खूब इस्तेमाल किया.

केन्द्र सरकार की एनआईए ने भी दोषियों को सजा दिलाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. पीएम मोदी औऱ अमित शाह ने राजस्थान चुनाव के दौरान अपने भाषणों में खूब इस घटना को भुनाया. बीजेपी ने पीड़ित परिवार को दी गई 50 लाख रुपए की राशि को पांच लाख रुपए बताकर खूब झूठ फैलाया. वहीं राज्य सरकार ने भी केन्द्र पर कोई प्रेशर नहीं बनाया.

वहीं डोटासरा ने कहा कि 26 माह बीत गए आखिर कन्हैया लाल के परिवार को कब इंसाफ मिलेगा. मोदी सरकार की कमजोर पैरवी के चलत अदालत से आरोपियों को जमानत मिल रही है. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. हमारी सरकार में तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.