मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में दबंग खान के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता सलमान खान की हत्या की एक और साजिश का खुलासा हुआ है. सलमान खान की हत्या की योजना बनाने वाले 4 आरोपियों को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नवी मुंबई पुलिस ने बताया कि पनवेल में सलमान की गाड़ी पर हमले की योजना थी. इस हमले की योजना भी लॉरेंस गैंग ने बनाई और पाकिस्तान के सप्लायर से हथियार मंगाने की भी योजना थी.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है.
नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया है की इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.