अनूपगढ़ः अनूपगढ़ पुलिस ने NDPS में बड़ी कार्रवाई की है. लगभग 10 किलो 182 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है. जबकि एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. आरोपी द्वारा नशे में प्रयुक्त वाहन 18 चक्का ट्रेलर भी जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि कोयले की आड़ में आरोपी द्वारा डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर अनूपगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार, ASI तुलसीराम मय जाप्ता ने कार्रवाई को अंजाम दिया. नेशनल हाईवे-911 पर स्थित अनूपगढ़ BSF नहर के नजदीक 20A गांव की लिंक रोड के पास कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी सुखदेव सिंह वार्ड 3 अनूपगढ़ का निवासी है.
#Aupgarh: पुलिस की NDPS में कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 7, 2024
लगभग 10 किलो 182 ग्राम डोडा पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, आरोपी सुखदेव सिंह वार्ड 3 अनूपगढ़ का है निवासी.... #RajasthanWithFirstIndia #AnupgarhNews @Anupgarhpolice pic.twitter.com/fONixJ0dGY