Jammu and Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रण, दूसरे चरण की 26 सीटों पर वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रण जारी है. दूसरे चरण की 26 सीटों पर आज वोटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर 239 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे है. मध्य कश्मीर के तीन जिले-श्रीनगर, गंदेरबल और बडगाम में वोटिंग होगी. राजौरी और पुंछ के साथ-साथ जम्मू के रियासी में भी वोटिंग होगी. 

इन इलाकों में पिछले तीन सालों में कई आतंकी हमले हुए है. J&K भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे है. बडगाम और गांदरबल में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मैदान में है. बता दें कि दूसरे चरण में 25.78 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे. जबकि इससे पहले 18 सितंबर को पहले फेज में 61.38% मतदान हुआ था.