सावधान, तैयार रहे अब और झुलसती गर्मी के लिए, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद भीषण गर्मी का दौर जारी

सावधान, तैयार रहे अब और झुलसती गर्मी के लिए, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद भीषण गर्मी का दौर जारी

जयपुरः पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद भीषण गर्मी का दौर जारी है. पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाया है. मौसम शुष्क होने से 3-4 दिनों में पारे में बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 47.4 डिग्री तापमान रहा. साथ ही कोटा, बीकानेर, चूरू,चित्तौड़गढ़ में भी पारा 45 डिग्री के पार पहुंचा. 

अब एक हफ्ते भीषण गर्मी पड़ने का अलर्ट है. पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में तीव्र हीटवेव चलेगी. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में पारा 47-48 डिग्री तक पहुंच सकता है. गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. 15 जून से कोटा-भरतपुर सहित कई जिलों में फिर बारिश के आसार है.