भ्रष्टाचार के खिलाफ भजनलाल सरकार की "जीरो टोलरेंस" , भ्रष्टाचार विरूद्ध मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की सख्त कार्रवाई

जयपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ भजनलाल सरकार की "जीरो टोलरेंस" हैं. भ्रष्टाचार विरूद्ध मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त कार्रवाई की. JJM में अनियमितताओं के लिए ACS सहित 6 अधिकारियों के खिलाफ जांच का पूर्वानुमोदन किया. दो सेवानिवृत्त सहित कुल 14 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुमोदन किया. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल जीवन मिशन की निविदा में फर्जीवाडे़, मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने के आरोपों के संबंध में तत्कालीन ACS, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं विभाग के 05 अधिकारियों सहित 6 अधिकारियों के खिलाफ 17-A में जांच की कार्रवाई का पूर्वानुमोदन किया. इसके अलावा राजकीय दायित्वों के निर्वहन में गड़बड़ी के आरोपों में एक अन्य IAS पर भी एक्शन लिया. 

अखिल भारतीय सेवाए (वर्गीकरण, अनुशासन एवं अपील) 1969 के नियम 8 के तहत कार्रवाई की.  राजस्थान सिविल सेवाए के नियम 34 के तहत 05 अधिकारियों द्वारा पेश रिव्यू याचिका खारिज की. पूर्व में प्रदत्त दंड को यथावत रखने का मुख्यमंत्री ने अनुमोदन किया. साथ ही CCA-नियम-16 के तहत 02 प्रकरणों में सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की.