उदयपुर: उदयपुर ACB स्पेशल यूनिट ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रताप नगर थाने का ASI राजेश कुमार रंगेहाथों ट्रैप किया है. ACB ने ASI राजेश को 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा है. परिवादी को झूठे मुकदमे में फंसाने की एवज में घूस मांगी थी.
ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ASP राजीव जोशी के अगुवाई में कार्रवाई जारी है.