जयपुर: श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. अजमेर के श्रीविजयनगर में रसोई संचालित करने वाली संस्था को ब्लैक लिस्ट किया. संस्था श्री गुरु नानक एंटरप्राइजेज को ब्लैक लिस्ट किया. यह संस्था भविष्य में योजना के लिए चयनित नहीं हो सकेगी. स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किए.
लाभार्थियों के फोटो से फोटो खींचकर संस्था ने फर्जी कूपन काटे. इस फर्जीवाड़े पर विभाग ने 1 लाख का जुर्माना लगाया. जुर्माना राशि नहीं देने पर संबंधित कलेक्टर कार्रवाई करेंगे. संस्था के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेंगे. इस फर्जीवाड़े की विभाग को शिकायत मिली थी. विभाग ने 1 फरवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक के जारी कूपनों की जांच कराई.
#Jaipur: श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) May 16, 2024
अजमेर के श्रीविजयनगर में रसोई संचालित करने वाली संस्था को किया ब्लैक लिस्ट, संस्था श्री गुरु नानक एंटरप्राइजेज को...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @shrivastavajai2 pic.twitter.com/GXeeE1CJkJ
योजना के पोर्टल पर आईटी एक्सपर्ट से जांच कराई. जांच में सामने आया लाभार्थियों के फोटो से फोटो खींचकर फर्जी कूपन जारी किए गए. संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के बाद रसोई का जिम्मा नगर पालिका संभालेगी. श्रीविजयनगर पालिका रसोई चलाने का जिम्मा संभालेगी. आगामी 15 दिनों में नई संस्था का चयन किया जाएगा.