बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासत तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए है. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने बदलाव का मन बनाया है. लोग पलायन और बेरोजगारी से परेशान हैं. हर घर में एक सरकारी नौकरी देंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपने वादे को जरूर पूरा करेंगे. हमारी घोषणाओं की नकल की जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि 20 दिन में सरकारी नौकरी पर कानून बनेगा. जीविका दीदियों को स्थाई किया जाएगा. जीविका दीदियों को प्रतिमाह 30 हजार रुपए दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया. बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा. 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस:
नामांकन का दौर खत्म हो चुका है : तेजस्वी
जनता ने बदलाव का मन बनाया है : तेजस्वी
लोग पलायन और बेरोजगारी से परेशान हैं : तेजस्वी
हर घर में एक सरकारी नौकरी देंगे : तेजस्वी
हम अपने वादे को जरूर पूरा करेंगे : तेजस्वी
हमारी घोषणाओं की नकल की जा रही : तेजस्वी
20 दिन में सरकारी नौकरी पर कानून बनेगा : तेजस्वी
जीविका दीदियों को स्थाई किया जाएगा : तेजस्वी
सरकारी कामों के लिए 2 हजार रुपए का मासिक भत्ता : तेजस्वी
जीविका दीदियों को प्रतिमाह 30 हजार रुपए दिए जाएंगे : तेजस्वी