सिरोहीः सिरोही के पिंडवाड़ा में बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गई. हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि एक घायल हुआ है. आबूरोड निवासी भीखाराम की मौत हुई. हादसे में आबूरोड निवासी छगन घायल हुआ है.
ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा. पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के जनापुर नांदिया रोड पर ये हादसा हुआ.