जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत आठ जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है. बनवारीलाल सैनी को झुंझुनूं का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
अजीत मेहता को टोंक, हरीश पाटीदार को डूंगरपुर, राकेश जैन को कोटा शहर, प्रेम गोचर को कोटा देहात, सुरेश अग्रवाल को बूंदी, नंदलाल सुमन को बारां, कमल सिखवाल को सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
#Jaipur: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बदले 8 जिलाध्यक्ष
— First India News (@1stIndiaNews) March 7, 2024
बनवारीलाल सैनी को बनाया झुंझुनूं का जिलाध्यक्ष, अजीत मेहता को टोंक, हरीश पाटीदार को डूंगरपुर, राकेश जैन को कोटा शहर...#LokSabhaElections2024 #BJP @BJP4Rajasthan @aishwaryam99 pic.twitter.com/V5iogRvKQM