नई दिल्ली: राहुल गांधी के जाति वाले बयान पर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने सदन में किसी का नाम लेकर जाति नहीं पूछी थी. कल जब हंगामा बरपा तो मैं भी सांसद में था.
जब से यह सत्र आरंभ हुआ है एक चीज मैं देख रहा हूं कि 99 की संख्या और उनका अहंकार दिख रहा है. कल जाति पूछ लिया गया तो उनका इंसल्ट हो गया. जबकि किसी का नाम नहीं लिया गया, केवल एक ही व्यक्ति को बुरा लगा.
आज कांग्रेस के नेता पेपर फाड़ रहे थे. कुछ दिन पहले राहुल गांधी पत्रकारों की जाति पूछ रहे थे. जजों की जाति पूछते है, प्रशासनिक अधिकारियों की जाति पूछते हैं. सेना की जाति पूछते है लेकिन आपसे कोई जाति पूछ ले तो कहते हैं मम्मी मम्मी कहते है.
मुझे संत कबीर की बात याद आती है जाति न पूछो साधु की. राहुल गांधी के बॉडी लैंग्वेज ही गलत हैं. जेब में हाथ डालकर लोकसभा में आते हैं, फोटो दिखाते हैं. संसद की अपनी मर्यादा है, राहुल गांधी रूल से अपने आपको ऊपर मानते हैं.
बता दें कि मंगलवार को भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में दिए भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछ ली. उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राहुल का नाम लिए बिना सवाल किया. इसे लेकर सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया.