Rajasthan by-Election 2024: बीजेपी के तरकश से आरोपों के तीर, कांग्रेस पर गुटों में बंटने के लग रहे आरोप

जयपुर : चुनावी शोर अपने उफान पर है. अब बीजेपी ने अपने तरकश से जो तीर निकाले है वो कांग्रेस को परेशान कर सकते है. बीजेपी ने कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर विपक्षी पार्टी को घेरा है . बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस को गहलोत- पायलट गुटों में उलझाने में लग गई है. जबकि कांग्रेस ऐसा नहीं कर पा रही बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं.

कांग्रेस की अंदरूनी सियासत को बीजेपी निशाना बनाने में जुट गई. बीजेपी को भली भांति पता है कि चुनावी क्षेत्रों में कांग्रेस गुटों में विभाजित है. लिहाजा तीखे वार किए जा रहे कांग्रेस पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की पतवार संभालने को कोई तैयार नहीं ,इसका मतलब कांग्रेस पार्टी को ही समझ में आ गया है .

डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में चुनावी कंट्रोल रूम और वॉर रूम का निरीक्षण किया..राहुल गांधी के राजाओं को लेकर दिए बयान पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने हल्ला बोला कहा इससे घटिया और नीचता की बात नही हो सकती, देश की सभ्यता देश का समर्थन करने में राजा महाराजाओं की बड़ा योगदान रहा ,आज अखंड भारत जो हम देख रहे हैं उसमें राजपूत क्षत्रिय समाज का बड़ा योगदान ,घास की रोटी खाकर जिन महाराणा प्रताप ने मुगलों से हार नहीं मानी,इतनी अपमानजनक टिप्पणी कतई स्वीकार्य नहीं है,क्षत्रिय समाज का यह अपमान नहीं सहेगा राजस्थान.

BJP प्रभारी ने दावा किया कि सातों उप चुनाव पार्टी जीतेगी..भारतीय आदिवासी पार्टी पर अग्रवाल ने निशाना साधा अग्रवाल ने का कि BAP ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए भील समाज को हिंदू विरोधी बताने का प्रयास किया इसलिए वहां की भील समाज में आक्रोश है उसी आक्रोश से हम चौरासी सीट जीतेंगे
यूपी के पूर्वांचल के नेता डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल को अंदाजा है कब कौनसा तीर तरकश से निकालना है. मगर आरोप प्रत्यारोप के बीच वे कांग्रेस को हल्के में लेने की कदापि नहीं कर रहे उन्हें पता है कि कुछ चुनावी सीटों पर नेक टू नेक फाइट है. बस अब जरूरत है कूटनीति और बूथ मैनेजमेंट की उसी में अग्रवाल जुट गए है ..कूटनीतिक के मुताबिक बयानों की आतिशबाजी शुरू कर दी है भले ही दीपावली बीत गई हो.