राहुल के वोट चोरी के आरोपों पर BJP का पलटवार, किरेन रिजिजू बोले- हरियाणा में कांग्रेसियों में तालमेल नहीं

राहुल के वोट चोरी के आरोपों पर BJP का पलटवार, किरेन रिजिजू बोले- हरियाणा में कांग्रेसियों में तालमेल नहीं

नई दिल्ली: राहुल के वोट चोरी के आरोपों पर BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी सभी का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं. राहुल गांधी समय बर्बाद करते हैं. अब अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए राहुल गांधी एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं. 

उन्होंने कहा कि बिहार में मतदान दो दिन दूर है, लेकिन आज राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे हैं. इससे साफ़ पता चलता है कि बिहार में कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है. राहुल गांधी अपनी विफलता छिपा रहे. हमने हमेशा जनादेश स्वीकार किया हैं. इनका एटम बम कभी फटता ही नहीं है.

राहुल गांधी कह रहे हैं कि हरियाणा में एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी. 2004 के चुनावों में भी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल भाजपा और एनडीए की जीत बता रहे थे, लेकिन मतगणना के नतीजों में NDA हार गयी थी. उस दौरान हमने नतीजों को स्वीकार किया और यूपीए को बधाई दी, लेकिन हमने कभी भी चुनाव आयोग को गाली नहीं दी. 

सच्चाई यह है कि हरियाणा में कांग्रेसियों में तालमेल ही नहीं है. हारने पर कांग्रेस EVM को गाली देती है. बिहार में कांग्रेस के लिए कुछ नहीं है. वोटर लिस्ट चुनाव से पहले उपलब्ध होती है. कार्यकर्ताओं का समर्पण बीजेपी की ताकत है. लोकतंत्र में जीत और हार दोनों को स्वीकार करना पड़ता है.

लेकिन जब एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में आते हैं, तो वह तालियां बजाते हैं और जब वे खिलाफ जाते हैं, तो वह मीडिया को गाली देते हैं. SIR वोटर लिस्ट के शुद्धीकरण की प्रक्रिया है. राहुल गांधी गंभीर मुद्दों पर बात करें.