भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप किया जारी, कल लोकसभा में पेश होगा 'एक देश,एक चुनाव' बिल
First India News- Digital Desk
Date: 16-12-24 18:44
नई दिल्लीः भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. कल लोकसभा में रहने का व्हिप जारी किया गया है. कल लोकसभा में 'एक देश,एक चुनाव' बिल पेश होगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बिल पेश करेंगे. कल दोपहर 12 बजे अर्जुन मेघवाल बिल पेश करेंगे.