चित्तौड़गढ़ में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन पूरा, 14 लाख से अधिक मतदाताओं का हुआ गहन सत्यापन, देखिए खास रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ {पीके अग्रवाल}: चित्तौड़गढ़ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. एक महीने तक चले डोर-टू-डोर सर्वे और व्यापक सत्यापन प्रक्रिया के बाद 14 लाख से अधिक मतदाताओं में से 99 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं की मैपिंग पूरी हुई है. प्रशासन ने पारदर्शिता के साथ सभी राजनीतिक दलों को जानकारी साझा करते हुए दावे और आपत्तियों के लिए पूरा अवसर दिया है.

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया गया. जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 14 लाख 10 हजार से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए. जिनमें से 13 लाख से ज्यादा मतदाताओं के प्रपत्र जमा होकर नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे के जरिए हर मतदाता की मैपिंग की गई और मात्र कुछ हजार मतदाता ही अब भी शेष रह गए हैं.

प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ जिला प्रशासन ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर पूरी प्रक्रिया का विवरण साझा किया. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने गहन पुनरीक्षण को समयबद्ध और पारदर्शी बताया. राजनीतिक दलों ने माना कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम जानबूझकर नहीं हटाया गया है और जिनके नाम छूटे हैं उन्हें जोड़ने के लिए पूरा एक माह का समय दिया गया है.

अन्य राजनीतिक दलों ने भी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया. आम आदमी पार्टी ने पूरी प्रक्रिया को तीन चरणों में पारदर्शी बताया. बसपा ने बीएलओ की मेहनत और घर-घर पहुंच को सराहा. सीपीआईएम ने कुछ सामाजिक परिस्थितियों में नामांतरण की आवश्यकता बताते हुए सुधार के सुझाव भी दिए. सभी दलों ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए योग्य मतदाता का नाम सूची में रहना सबसे आवश्यक है.

पुनरीक्षण के दौरान 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का पुनर्गठन भी किया गया. 1501 मतदान केंद्रों के स्थान पर अब जिले में 1672 मतदान केंद्र हो गए हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी. फॉर्म 6, 7 और 8 के माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का पूरा अवसर दिया गया है.

चित्तौड़गढ़ में प्रारूप मतदाता सूची जारी
14 लाख से अधिक मतदाताओं का हुआ सत्यापन
99 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं की मैपिंग
सभी राजनीतिक दलों को सूची उपलब्ध
171 नए मतदान केंद्र किए गए सृजित
15 जनवरी तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित
लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में कदम 

चित्तौड़गढ़ में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन पूरा
14 लाख से अधिक मतदाताओं का हुआ गहन सत्यापन
99 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं की मैपिंग सफल
पांचों विधानसभाओं में सूची राजनीतिक दलों को दी गई
सभी दलों ने प्रक्रिया को पारदर्शी बताया
171 नए मतदान केंद्र बनाकर बूथों का पुनर्गठन
16 दिसंबर से 15 जनवरी तक दावे आपत्तियां संभव
फॉर्म 6 7 8 से नाम जोड़ने हटाने का अवसर
लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम