चमोली हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 6 लोगों की मौत

चमोली हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, अब तक 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड : चमोली हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. चमोली हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 2 और शव बरामद हुए हैं. एवलांच के बाद 3 दिन से 3 मजदूर बर्फ में फंसे हैं.

शुक्रवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से एक बड़ा हादसा हुआ है. बर्फ में कई मजदूर दब गए थे. ​जिनमें से 52 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. जिनमें से 46 जिंदा हैं और 6 श्रमिकों की मौत हो चुकी है. अब भी 3 मजदूर बर्फ के नीचे फंसे हुए हैं. जिन्हे निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. 

रेस्क्यू में सेना के 4 हेलिकॉप्टर्स के अलावा ITBP, BRO, SDRF और NDRF के 200 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं. शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन खराब मौसम की वजह से रोक दिया गया था. शुक्रवार को ये सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे और माणा गांव के पास बर्फ में दब गए थे. 

दूसरी ओर, उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे पर भी बड़ी परेशानी सामने आई है. डबराणी के पास हुए हिमस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया था. डबराणी से आगे गंगोत्री हाईवे भी बाधित हो गया है, जिससे यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति लगातार अपडेट हो रही है, 

Advertisement