लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जाति की 'सियासत' पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जातियों की राजनीति की. पिछली सरकारों की यही उपलब्धि थी. वो लोग सिर्फ जातीय संघर्ष कराते थे. 2017 से पहले यूपी में सिर्फ परिवारवाद था.
परिवारवाद के नाम पर एक जनपद-एक माफिया. उन्हें जात-पात से फुर्सत ही नहीं थी. उनके लिए परिवार, हमारे लिए प्रदेश प्रथम है. हमने यूपी को नई पहचान दिलाई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद कीजिए 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगों और माफिया गिरोहों के लिए जाना जाता था. पिछली सरकारों की उपलब्धि क्या है?
जातिगत संघर्ष कराकर परिवारवाद के नाम पर एक जिला एक माफिया देना, यही उनकी उपलब्धि थी जिसके कारण उत्तर प्रदेश के युवाओं, उत्तर प्रदेश के नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था. आज उत्तर प्रदेश की विरासत पर गर्व करने के लिए, इस पहचान के संकट को दूर करने के लिए डबल इंजन की सरकार ने एक जिला, एक उत्पाद देकर उत्तर प्रदेश को उसकी विरासत से जोड़ने का काम किया है.