VIDEO: कांग्रेस के विभाग और प्रकोष्ठ आए एक्टिव मोड में, पीसीसी में दो प्रकोष्ठों के कार्यक्रमों के चलते दिखी रौनक, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के विभाग और प्रकोष्ठों की कमान अनुभवी और दिग्गज नेताओं को देने के चलते वो अब एक्टिव मोड़ में आ गए हैं. प्रकोष्ठ और विभागों के कार्यक्रम में अब भीड़ आने से रौनक भी जमने लगी है. पीसीसी में हुए शिक्षक प्रकोष्ठ के सम्मेलन और अमीन पठान के खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पदभार ग्रहण कार्यक्रम में यह बानगी देखने को मिली. 

राजस्थान कांग्रेस में करीब 5 साल की देरी के बाद विभागों औऱ प्रकोष्ठों का गठन हो रहा है. लेकिन इस बार इनकी जिम्मेदारी दिग्गज और अनुभवी नेताओं को दी जा रही है. लिहाजा अब ये प्रकोष्ठ और विभाग सक्रिय मोड़ पर भी आ गए हैं. लगातार जयपुर में विभाग औऱ प्रकोष्ठों के कार्यक्रम भी शुरु हो चुके है. चिकित्सा प्रकोष्ठ, सीए प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ,एसी विभाग और आदिवासी कांग्रेस के अब तक सम्मेलन हो चुके है. इन सम्मेलनों में भीड़ जुटने से माहौल भी बनने लगा है. आज पीसीसी में दो प्रकोष्ठों के कार्यक्रम हुए. पहले शिक्षक प्रकोष्ठ का सम्मेलन हुआ जिसमें 100 से ज्यादा शिक्षकों का सम्मान किया गया. सम्मेलन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ी घोषणा भी की. डोटासरा ने कहा कि अब प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष औऱ ब्लॉक अध्यक्ष को जिला कांग्रेस कमेटियों में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया जाएगा.

शिक्षक प्रकोष्ठ सम्मेलन के बाद फिर खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष पदभार ग्रहण कार्यक्रम हुआ. इस दौरान पीसीसी के बाहर एक सभा का भी आय़ोजन हुआ. जिसे पीसीसी चीफ डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संबोधित किया. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीन पठान ने कहा कि हम एक मजबूत टीम का जल्द गठन करेंगे और खेल-खिलाड़ियों से जुड़े मुद्दे मजबूती से उठाएंगे. पठान ने कहा कि आज खेल औऱ खिलाड़ियों के विकास के लिए कोई काम नहीं हो रहे. जबकि कांग्रेस सरकार ने खेल के क्षेत्र में कईं योजनाएं शुरु की थी.

दरअसल संगठन सृजन अभियान की दिशा में राजस्थान कांग्रेस ने इन प्रकोष्ठों और विभागों को जिंदा करने का फैसला लिया था. जिसके तहत मजबूत नेताओं को इनका प्रदेश अध्यक्ष बनाने का कदम उठाया. ऐसे में अब इन प्रकोष्ठों और विभागों की कार्यशैली अभी से नोटिस होने लगी है. वहीं जल्द ही शेष विभागों और प्रकोष्ठों का भी गठन कर दिया जाएगा.