जयपुर: नेशनल लेवल के बाद अब राज्यों में भी OBCवर्ग एडवाइजरी काउंसिल का गठन होगा. राजस्थान में भी काउंसिल का जल्द गठन होगा. ओबीसी वर्ग के 21 नेताओं को काउंसिल में शामिल किया जाएगा.
राजस्थान ओबीसी कांग्रेस विभाग प्रदेश अध्यक्ष हर सहाय यादव काउंसिल के गठन की कवायद में जुटे हैं. ओबीसी वर्ग से जुड़े मुद्दे, आंकड़े और समस्याओं जैसे मसलों पर यह काउंसिल काम करेगी.