जयपुरः कांग्रेस में कई और बड़े बदलाव जल्द होंगे. कई राज्यों के PCC चीफ बदले जाएंगे. हरियाणा,उत्तराखंड,गुजरात और तमिलनाडु को नए कप्तान मिलेंगे. हरियाणा को लंबे समय बाद नेता प्रतिपक्ष मिलेगा.
हिमाचल प्रदेश में स्टेट कार्यकारिणी का गठन होगा. नवसृजन अभियान के तहत एमपी-हरियाणा में नए जिलाध्यक्ष बनेंगे. यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी सूची जारी होगी. राजस्थान NSUI जिला अध्यक्षों का भी ऐलान होगा. कई अन्य नियुक्तियां भी कांग्रेस संगठन में होगी.