नई दिल्ली : संसद के सेंट्रल हाल में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन मौजूद रहेंगे.
कांस्टिट्यूएंट असेंबली ने 26 नवंबर 1946 को संविधान को मंजूरी दी थी. उस समय संविधान के कुछ प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू हुए थे. 26 जनवरी 1950 को देश में पूरी तरह संविधान लागू किया गया था. 2015 से पहले विधि दिवस के रूप में 26 नवंबर मनाया जाता था.