जयपुर: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन आज से शुरू हो रही है. 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच 11 पारियों में यह परीक्षा आयोजित होगी. 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को B.E, B.Tech की 10 पारियों में परीक्षा होगी.
12 अप्रैल को एक पारी में बीआर्क की परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा में 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है.
#Kota: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन आज से
— First India News (@1stIndiaNews) April 4, 2024
4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच 11 पारियों में आयोजित होगी परीक्षा, 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को B.E, https://t.co/RkSeiycn1a की 10 पारियों में होगी....#RajasthanWithFirstIndia #JEEMains #JEEMainExam @bhanwar_83 pic.twitter.com/FdBHPhPWmL