ढाई महीने के दौरान बांधों की स्थिति का आंकड़ा जारी, राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.18 प्रतिशत पानी

ढाई महीने के दौरान बांधों की स्थिति का आंकड़ा जारी, राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.18 प्रतिशत पानी

जयपुर: राजस्थान के बांधों से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. ढाई महीने के दौरान बांधों की स्थिति का आंकड़ा जारी है. 15 जून से 31 अगस्त तक का आंकड़ा जारी है. राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.18 प्रतिशत पानी आया. 

जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.12 प्रतिशत पानी आया. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 58.61 प्रतिशत पानी आया. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 70.65 प्रतिशत पानी आया. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 94.64 प्रतिशत पानी आया. 

बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 93.69 प्रतिशत पानी आया. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 61.22 प्रतिशत पानी आया. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 77.08 एमक्यूएम पानी की आवक हुई.

राजस्थान के बांधों से जुड़ी बड़ी खबर: 
-ढाई महीने के दौरान बांधों की स्थिति का आंकड़ा जारी
-15 जून से 31 अगस्त तक का आंकड़ा जारी
-प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 84.18 प्रतिशत पानी 
-जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.12 प्रतिशत पानी
-भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 58.61 प्रतिशत पानी
-जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 70.65 प्रतिशत पानी
-कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 94.64 प्रतिशत पानी
-बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 93.69 प्रतिशत पानी
-उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 61.22 प्रतिशत पानी 
-पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 77.08 एमक्यूएम पानी की आवक