सुबह-सुबह सफेद अंधेरे की गिरफ्त में दिल्ली-NCR, कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी, थमी रफ्तार

सुबह-सुबह सफेद अंधेरे की गिरफ्त में दिल्ली-NCR, कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी, थमी रफ्तार

नई दिल्ली : सुबह-सुबह NCR सफेद अंधेरे की गिरफ्त में हैं. दिल्ली-NCR को जहरीली हवा और कोहरे ने जकड़ा है. दिल्ली-NCR में कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी, रफ्तार थम गई है.

स्मॉग की मोटी चादर छाने के चलते कई इलाकों में AQI 466 के पार पहुंचा है. मोती बाग इलाके में AQI 466 दर्ज किया गया, जो ‘Severe’ कैटेगरी में है. कोहरे व स्मॉग के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात खासा प्रभावित हो रहा है.

सुबह-सुबह सफेद अंधेरे की गिरफ्त में NCR
-दिल्ली-NCR को जहरीली हवा और कोहरे ने जकड़ा
-दिल्ली-NCR में कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी, थमी रफ्तार
-स्मॉग की मोटी चादर छाने के चलते कई इलाकों में 466 के पार पहुंचा AQI
-मोती बाग इलाके में AQI 466 दर्ज किया गया, जो ‘Severe’ कैटेगरी में है
-कोहरे व स्मॉग के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात हो रहा खासा प्रभावित