टोंकः डिप्टी सीएम दीया कुमारी आज टोंक दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत 15 लाख करोड़ के MoU हुए. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचारी सरकार बताया. कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की जनता के लिए 20-20 घंटे काम कर रहे. इस बार जो बजट प्रस्तुत हुआ उसकी तो कांग्रेस के विधायकों ने भी प्रशंसा की है. विपक्ष भी बजट देख कर चौंक गया की इसे पूरा कैसे करेंगे ?' हमारा काम बोलेगा. डबल इंजन की सरकार सभी कामों को पूरा करेगी.
पेपर लीक माफियाओं को पकड़ने के लिए हमारी सरकार ने SIT का गठन किया है. हमारे युवाओं के साथ ना इंसाफी हुई है. लेकिन अब हमारी सरकार किसी भी तरह की ना इंसाफी बर्दाश्त नहीं करेगी. युवाओं को इंसाफ दिला कर रहेंगे. प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव की सभी 7 सीटों पर भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया.
उन्होंने कश्मीर के हालातों को लेकर भी चिंता जताई. केंद्र सरकार इस पर ध्यान दे रही, चिंता कर रही है. यह चिंता का विषय है, डेमोक्रेसी है चुनाव तो होने थे. लेकिन अब उसमे जो भी करना है डेफिनेटली हमारी केंद्र सरकार करेगी.
#Tonk: डिप्टी सीएम दीया कुमारी का टोंक दौरा
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2024
पेपर लीक माफिया को लेकर दीया कुमारी का बड़ा बयान, कहा-'पेपर लीक माफियाओं को पकड़ने के लिए हमारी सरकार ने किया SIT का गठन...#RajasthanWithFirstIndia @KumariDiya @RajGovOfficial pic.twitter.com/phXb3iADQN