जयपुरः धनतेरस पर चांदी और सोने का स्वर्णिम सफर जारी है. धनतेरस और दिवाली में चांदी और सोने की भारी डिमांड देखने को मिल रही है. सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अनुसार सोना 24कैरेट 3500 की बढ़त है. आज 1 लाख, 35 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के भाव रहे. जेवराती सोना 3,200 रु. महंगा 1 लाख,25 हजार, 400 तक पहुंच गया है.
वहीं चांदी 500 रुपए सस्ती होकर 1 लाख, 77 हजार ,500 लाख किलो बिकी . पिछली धनतेरस से तुलना सोने ने एक साल में दिया 65.84% का रिटर्न रहा है. वहीं चांदी भी 77 हजार रु. प्रति किलो से एक लाख 77 हजार, 500 रु. तक पहुंची है. चांदी में भी पिछली धनतेरस के मुकाबले करीब 76.61% की उछाल दिखी है.
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है. केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद, भू राजनीतिक तनाब और कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते सोने के दामों में तेजी आई है. इकरा एनालिटिक्स के अनुसार गोल्ड इंटीएफ में भारी निवेश बढ़ा है. सितंबर 2025 में 578% बढ़कर 8,363 करोड़ पर निवेश पहुंच गया है. जबकि पिछले साल इसी महीने 1,233 करोड़ रुपए निवेश था.