नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण लेंगे. गत वर्ष नवंबर में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को 312 इलेक्टोरल वोट्स और हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे.
चुनाव में बहुमत के लिए किसी प्रत्याशी को 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत होती है. इससे पहले 7 जनवरी को ट्रंप की जीत की आधिकारिक घोषणा की गई थी. आपको बता दें कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण होगा.
दुनियाभर से बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत सरकार को निमंत्रण दिया. अपने दौरे के दौरान ट्रंप प्रशासन से भी मुलाकात कर सकते है.