भारी बारिश से सड़कों पर बहा दरिया, आसमान में छाए घने बादल, किसानों के लिए संजीवनी बनी बारिश

भारी बारिश से सड़कों पर बहा दरिया, आसमान में छाए घने बादल, किसानों के लिए संजीवनी बनी बारिश

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ जिले में मानसून की मेहरबानी से लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. आज दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए. फिर शुरू हुई मूसलाधार बारिश, बारिश ने जहां खेतों को जीवनदायिनी सिंचाई दी, वहीं शहर की सड़कों को दरिया बना दिया. प्रशासन अलर्ट मोड पर है, जलाशयों में पानी की आवक तेज़ है लेकिन बारिश की इस सौगात के साथ अब चुनौती भी सामने है प्रशासन, आपदा प्रबंधन और आमजन की सतर्कता की. 

चित्तौड़गढ़ में दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से सड़कों पर बहा दरिया
आसमान में छाए घने बादल किसानों के लिए संजीवनी बनी मूसलाधार बारिश
शहर से लेकर गांव तक जलभराव नगर परिषद और पंचायतें पूरी तरह फेल
जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर
एसपी सुधीर जोशी ने पर्यटक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता किया तैनात
जलाशयों में पानी की तेज आवक, एक बार खुल चुके है राणा प्रताप सागर बांध के गेट
लोगों ने बारिश में राहत की सांस ली मौसम हुआ सुहावना खेतों में लौटी हरियाली