पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मदद के लिए एकनाथ शिंदे ने बढ़ाया हाथ, इतने लाख की मदद का किया ऐलान

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मदद के लिए एकनाथ शिंदे ने बढ़ाया हाथ, इतने लाख की मदद का किया ऐलान

नई दिल्लीः भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की हालात इन दिनों कुछ सहीं नही है. तबीयत खराब होने के चलते खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में उनकी सहायता के लिए महाराष्ट्र सरकार ने हाथ आगे बढ़ाया है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनको सहायता दी है. शिंदे ने पूर्व क्रिकेटर कांबली को 5 लाख रुपये देने का एलान किया. 

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कांबली के पास बीसीसीआई की पेंशन के अलावा कमाई का दूसरा कोई सोर्स नहीं है. वहीं वो इस समय अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में कांबली के लिए राहतभरी खबर है. उनको शिंदे ने 5 लाख रुपये देने का एलान किया. कांबली ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती हैं. 

बता दें कि बीते शनिवार की शाम को तबीयत बिगड़ने के बाद कांबली को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घर पर कांबली को मांसपेशियों में ऐंठन और चक्कर आने की दिक्कत हुई थी. ऐसे में अब उनका ठाणे के आकृति अस्पताल में इलाज चल रहा है.