राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, आरोप बेबुनियाद और गलत, वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकते

राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, आरोप बेबुनियाद और गलत, वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकते

नई दिल्लीः राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. EC ने कहा कि राहुल के आरोप बेबुनियाद और गलत है. वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं हो सकते है. वोट हटाने पर पक्ष रखने का मौका मिलता है. सूत्रों के मुताबिक 2023 में आलंद में असफल कोशिश हुई. आलंद मामले में EC ने खुद FIR दर्ज करवाई थी. 

वहीं इससे पहले कथित वोट चोरी पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा कि सबूतों के साथ बात रख रहा हूं. पूरे भारत में यूथ वोट डिलीट किए गए. वोट कैसे बदले गए ये दिखाऊंगा. मैं जो भी दावा कर रहा हूं उसके पुख्ता सबूत है. मेरे सभी दावे तथ्यपरक है. कर्नाटक के एक बूथ के 6018 वोट डिलीट किए गए. दलित और OBC वोटर्स इनके निशाने पर हैं.

चुनाव आयोग लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहाः
कथित वोट चोरी पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है. चुनाव आयोग लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि ये हाईड्रोजन बम नहीं है, वो आना अभी बाकी है. टारगेट करके वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए गए. अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबर इस्तेमाल हुए. प्रोसेस को हाईजैक कर वोट डिलीट हुए.  लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आने वाला है. यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और समझाने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए.

ये संख्या 6,018 से कहीं ज़्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ. वहाँ के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जाँच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया, और उसने पाया कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था. उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे इस बारे में पता था. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया.लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है.