एलन मस्क ने फिर से दुनिया को चौंकाया, बेच दिया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑल-स्टॉक सौदे में बेचा प्लेटफॉर्म 

एलन मस्क ने फिर से दुनिया को चौंकाया, बेच दिया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑल-स्टॉक सौदे में बेचा प्लेटफॉर्म 

नई दिल्ली: एलन मस्क ने एक बार फिर से दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X बेच दिया है. मस्क ने अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑल-स्टॉक सौदे में बेच दिया.

मस्क ने एक पोस्ट में कहा कि xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है. आपको बता दें कि मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, और फिर ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था. अब उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को बेचा है, जिससे दुनियाभर में चर्चा हो रही है.

एलन मस्क ने फिर से दुनिया को चौंकाया:
-बेच दिया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X 
-अपनी खुद की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस xAI को बेचा मस्क ने 
-33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑल-स्टॉक सौदे में बेचा प्लेटफॉर्म 
-मस्क ने पोस्ट में कहा-'xAI और एक्स का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है'
-मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था मस्क ने 
-ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था मस्क ने 

Advertisement