18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से होगा शुरू, संसद में पहले दो दिन नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ

18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से होगा शुरू, संसद में पहले दो दिन नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से शुरू होगा. संसद में पहले दो दिन नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. पहले दिन पीएम मोदी-कैबिनेट मंत्रियों समेत 280 सांसद शपथ लेंगे. 

दूसरे दिन यानी 25 जून को 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. दूसरे दिन राजस्थान के सांसद दोपहर 12 से 2 बजे के बीच शपथ लेंगे. दोपहर 12 से एक बजे के बीच श्रीगंगानगर से सांसद कुलदीप इंदौरा, चूरू से सांसद राहुल कस्वां, झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र ओला, सीकर से सांसद अमराराम, जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, भरतपुर सांसद संजना जाटव शपथ लेंगे. 

इसके बाद करौली-धौलपुर से सांसद भजनलाल जाटव, दौसा सांसद से मुरारीलाल मीना, टोंक-सवाईमाधोपुर से सांसद हरीश मीना शपथ लेंगे दोपहर एक से दो बजे के बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पाली सांसद पीपी चौधरी, बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, जालोर-सिरोही से सांसद लुंबाराम, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल,  कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला, बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह संसद में शपथ लेंगे.