जयपुरः दीपावली का पर्व आज से शुरू हो गया है. ऐसे में हर कोई मिठाईयां खरीद रहा है. इसी बीच आमजन की सेहत को लेकर फर्स्ट इंडिया ने रियलिटी चैक किया. मिठाई की दुकानों पर क्वालिटी और साफ-सफाई को लेकर रियलिटी चैक किया गया.
इस दौरान जो मिला उसको जान आपभी चौंक जाएंगे. सोडानी स्वीट्स की दुकान पर कई तरह की अनियमितताएं मिली. जिसने हर किसी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. बिना ढके मिठाई के थाल पर मक्खियां मंडराती मिली. सेल्समैन के हाथ में ग्लव्स और हेडकैप नहीं थे.
साथ ही मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट की जानकारी नहीं मिली. इसके साथ ही रावत मिष्ठान भंडार पर भी कई तरह की अनियमितताएं मिली. खुले में मिठाइयों की ट्रे मिली. सेल्समैन चप्पलों में मिले. इतना ही नहीं रावत मिष्ठान भंडार पर स्टाफ रिपोर्टर से उलझता दिखा. और फर्स्ट इंडिया की पड़ताल के बाद आनन-फानन में सफाई की गई. सेल्समैन द्वारा आनन-फानन में ग्लव्स पहने गए.