पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जताया दुख, कहा-आपका योगदान देश के विकास में सदैव रहेगा अविस्मरणीय

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जताया दुख, कहा-आपका योगदान देश के विकास में सदैव रहेगा अविस्मरणीय

नई दिल्ली/हरियाणा: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केन्द्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. आज होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द किए. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में दिल्ली AIIMS में मनमोहन सिंह ने आखिरी सांस ली. मनमोहन सिंह की पार्थिव देह AIIMS से आवास लाई गई है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को राजघाट पर होगा.

सीएम नायब सिंह सैनी ने जताया दुख:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. पंजाब के एक साधारण से गांव से भारत के अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री बनने का सफर आपके समर्पण को दर्शाता है.आपकी सादगी और विद्वता के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा. आपका योगदान देश के विकास में सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रियजनों को इस कठिन समय में संबल दें.

पीएम मोदी ने निधन पर जताया गहरा शोक: 
डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निधन पर गहरा शोक जताया. डॉ. मनमोहन सिंह साधारण पृष्ठभूमि से उठकर एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. भारत सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. प्रधानमंत्री के रूप में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए. डॉ. मनमोहन और मैं उस समय नियमित रूप से बातचीत करते थे. जब वे प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श करते थे.उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता हमेशा देखने को मिलती थी.दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार,समर्थकों के साथ हैं.

पाक के पंजाब प्रांत में 26 सितम्बर, 1932 को हुआ था जन्म:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. पाक के पंजाब प्रांत में 26 सितम्बर, 1932 को जन्म हुआ था. देश के विभाजन के बाद मनमोहन सिंह का परिवार  भारत आ गया था. 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे थे. पीवी नरसिम्हा राव के प्रधानमंत्री कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे. वित्त मंत्री के रूप में आर्थिक सुधारों की दिशा में मनमोहन सिंह ने काम किया. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की थी. 

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से की थी PHD की डिग्री:
उसके बाद कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से PHD की डिग्री की थी. पूर्व PM मनमोहन सिंह ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डीफिल भी किया. मनमोहन ने अर्थशास्त्र के शिक्षक के तौर पर काफी ख्याति अर्जित की थी. पंजाब विवि और बाद में प्रतिष्ठित दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रोफेसर रहे. वाणिज्य एवं उद्योग, वित्त मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार भी मनमोहन सिंह रहे थे. योजना आयोग के उपाध्यक्ष,रिजर्व बैंक के गवर्नर,PM के आर्थिक सलाहकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष भी पूर्व PM मनमोहन सिंह रहे.