नई दिल्लीः घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा की आचार समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए है. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने तिवाड़ी की नियुक्ति की है. 10 अक्टूबर को आचार समिति का पुनर्गठन किया गया था.
सदस्यों के रूप में प्रमोद तिवारी (कांग्रेस), डेरेक ओ'ब्रायन (तृणमूल), तिरुचि शिवा (द्रमुक), संजय सिंह (AAP), वी विजयसाई रेड्डी (YRRCP), सस्मित पात्रा (बीजद), प्रेमचंद गुप्ता (राजद), मेधा विश्राम कुलकर्णी और दर्शना सिंह (दोनों भाजपा) की नियुक्ति की गई है.
घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा की आचार समिति के अध्यक्ष नियुक्त
— First India News (@1stIndiaNews) October 13, 2024
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने की तिवाड़ी की नियुक्ति, 10 अक्टूबर को किया गया था आचार समिति का...#RajasthanWithFirstIndia @gtiwariindia pic.twitter.com/2ZR1MkEJFw