जयपुर: सोने-चांदी के भावों में आज गिरावट आई. धनतेरस पर ग्राहकों की जेब पर कुछ कम भार पड़ेगा. कल की तुलना में सोने और चांदी के भावों में आज कुछ नरमी आई. सर्राफा कमेटी ने आज के सोने-चांदी के भाव जारी किए.
24 कैरेट सोना आज 1,32,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. कल तुलना में आज सोने के भावों में 200 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई. आज सोना जेवराती का भाव 1,24,000 प्रति 10 ग्राम खुला. सोना जेवराती भी आज 140 रुपए सस्ता रहेगा. आज चांदी का भाव 1,73,000 रुपए प्रति किलो रहेगा. चांदी के भावों में भी आज 4500 रुपए किलो की कमी रही.
सर्राफा कमेटी के भावों के आधार पर दिनभर जयपुर में कारोबार होता है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना और चांदी में आज गिरावट आई. कॉमेक्स पर इस समय सोने का भाव 4267.90 डॉलर प्रति औंस (31.104 ग्राम) है. जबकि चांदी के भाव 50.625 डॉलर प्रति औंस (31.104 ग्राम) हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पल-पल सोने-चांदी के भाव बदलते रहते.