जयपुर: सोने-चांदी के भावों में आए उफान का असर धनतेरस की खरीददारी पर भी देखने को मिल रहा है. इस बार धनतेरस पर बाजार में सिक्कों की अच्छी मांग निकलने की उम्मीद है. भावों में आई तेजी के कारण निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है. 29 अक्टूबर 24, पिछली धनतेरस को 24 कैरेट सोना था 81,400 रुपए प्रति दस ग्राम. आज सर्राफा कमेटी ने सोने के भाव 1,34,500 रुपए प्रति दस ग्राम जारी किए हैं.
एक साल में सोने के भावों में 53,100 रुपए प्रति दस ग्राम का अंतर आया है. सोना एक साल में 65.23 फीसदी बढ़ा है. इसी तरह जयपुर में गत धनतेरस पर चांदी 1,00,500 रुपए प्रति किलो थी. आज सर्राफा कमेटी ने चांदी के भाव 1,77,500 रुपए प्रति किलो जारी किए हैं. एक साल में चांदी के भावों में 49,100 रुपए प्रति किलो का अंतर आया है. चांदी एक साल में 76.62 फीसदी बढ़ी है.
पिछली धनतेरस को 22 कैरेट जेवराती सोना 76,300 रुपए प्रति दस ग्राम था. आज सर्राफा कमेटी ने जेवराती सोने के भाव 1,25,400 रुपए प्रति दस ग्राम जारी किए हैं. एक साल में जेवराती सोने के भावों में 76,300 रुपए प्रति दस ग्राम का अंतर आया है. जेवराती सोना एक साल में 64.35 फीसदी बढ़ा है. वायदा बाजार में आज फिर सोना बढ़ा है, जबकि चांदी में गिरावट आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना बढ़ा है, जबकि चांदी टूटी है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पल-पल सोने-चांदी के भाव बदल रहे है.