JC Mango Fest-2025 का अवलोकन करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले, हमारे महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में आम विदेशों में जाता है

जयपुर: फर्स्ट इंडिया के ऑफिस में JC Mango Fest-2025 का आयोजन किया गया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में आयोजन हो रहा है. JC Mango Fest-2025 का अवलोकन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारे महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में आम विदेशों में जाता है. हमारे महाराष्ट्र में आम बहुतायत में होते हैं. हर आदमी के मन को आम का फल आकृष्ट करता है. कोई भी आम खाये बैगर नहीं रहता,शुगर वाला भी आम खाता है. 

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि आम का मीठापन और खट्टापन दोनों अच्छे लगते हैं. मेरे घर में भी आम के पेड़ हैं. दुनिया में ऐसा कोई नहीं जिसने आम नहीं खाया हो. आम के साथ-साथ बरगद,पीपल,नीम सहित दूसरे पेड़ भी लगाएं. 

फर्स्ट इंडिया के ऑफिस में JC Mango Fest-2025 का आयोजन:
-राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में हो रहा आयोजन 
-JC Mango Fest-2025 का अवलोकन करते हुए बोले राज्यपाल
-कहा-'हमारे महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में आम विदेशों में जाता है
-हमारे महाराष्ट्र में आम बहुतायत में होते हैं
-हर आदमी के मन को आकृष्ट करता है आम का फल
-कोई भी आम खाये बैगर नहीं रहता,शुगर वाला भी आम खाता है
-आम का मीठापन और खट्टापन दोनों अच्छे लगते हैं
-मेरे घर में भी आम के पेड़ हैं
-दुनिया में ऐसा कोई नहीं जिसने आम नहीं खाया हो
-आम के साथ-साथ बरगद,पीपल,नीम सहित दूसरे पेड़ भी लगाएं

आपको बता दें कि फर्स्ट इंडिया के ऑफिस में JC Mango Fest 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शिरकत की. PMLA अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस एमएन भंडारी ने शिरकत की. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के चेयरमैन डॉ. जगदीश चंद्र ने कार्यक्रम में शिरकत की. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के डायरेक्टर वीरेन्द्र चौधरी, सीईओ एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कार्यक्रम में शिरकत की. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर आम पर चर्चा की गई.