अलवर : अलवर के नीमराणा में हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर के पास चलते ट्रक में अचानक आग लग गई है. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण किया . जयपुर-दिल्ली हाईवे मार्ग 48 हरियाणा के रेवाड़ी जिला अंतर्गत जयसिंहपुर बॉर्डर की घटना है.
ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक में पशु आहार भरा हुआ था. बावल दमकल केंद्र की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटनास्थल के आमने-सामने आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप हैं.
गनीमत रही की आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची. जयपुर-दिल्ली हाईवे मार्ग पर जाम लगा हुआ है. बावल थाना पुलिस बॉर्डर पर मौजूद है. रेवाड़ी जिले के बावल थाना पुलिस आग की घटना की जांच में जुटी है.