श्रीगंगानगरः श्रीगंगानगर में देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण कई जगह जिले में मकान गिरे है. सूरतगढ़ के पास गांव रंगमहल में मकान की छत गिरी है. 2 बच्चों सहित माता-पिता घायल हुए है. चारों को श्रीगंगानगर रैफर किया गया है.
वहीं श्रीगंगानगर के नजदीक साहरणावाली गांव में मकान की छत गिरी. दो लोग घायल हुए है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. श्रीगंगानगर शहर सहित जिले के सभी कस्बों और गांवों में भारी बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है.
बारिश से हालात बिगड़ने की आंशकाः
घड़साना क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. सुबह 5 बजे से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश से हालात बिगड़ने की आशंका है. मंडी की सड़कें लबालब, नहीं खुला बाजार, निचले इलाकों में पानी भर गया है. जलभराव से भगतसिंह नगर में कई घरों में पानी घुसा है.
कई इलाके जलमग्नः
श्रीविजयनगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. आसपास के ग्रामीण इलाकों में खेत जलमग्न हुए है. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में निचले इलाकों में पानी घुस गया है. क्षेत्र के कई विद्यालयों में पानी भरा है. लगातार हो रही बारिश क्षेत्र के लिए आफत बना रही है.