नागौर में भीषण सड़क हादसा, अनियतंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

नागौर में भीषण सड़क हादसा, अनियतंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

नागौरः नागौर के रियांबड़ी में NH-89 पर तड़के 4:30 बजे सड़क हादसा हुआ. अनियतंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई. जबकि 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार लोग जयपुर से बालोतरा जा रहे थे. 

ग्राम टेहला के समीप एम.एस. होटल के पास ये सड़क हादसा हुआ. थांवला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एम्बुलेंस से गंभीर घायलों को अजमेर रैफर किया गया.