फायर एनओसी के बिना चल रहे हैं बड़े अस्पताल ! ट्रोमा सेंटर की आग ने जगाया सिस्टम को, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः प्रदेश के सबसे बडे एसएमएस के ट्रोमा सेंटर में मौत के अग्निकांड के बाद शुरू हुए ओचक निरीक्षण ने पूरे सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है घटना के बाद एक्टिव हुए नगर निगम हैरीटेज ने अस्पतालों की सुरक्षा इंतजामों की नब्ज टटोली तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए हालात ये थे कि राजधानी के टॉप थ्री सरकारी अस्पतालो में शामिल कांवटिया अस्पताल में तो फायर सेफ्टी सिस्टम ही नहीं मिला जबकि अन्य अस्पतालो में सुरक्षा नियमों की धज्जियां उडती नजर आई.

हैरीटेज निगम की फायर शाखा ने टटोली सुरक्षा नब्ज
हैरीटेज निगम में आने वाले करीब 82 हॉस्पीटल की जांच
आज फायर शाखा की टीम ने जांचे करीब एक दर्जन से अधिक अस्पताल
फायर शाखा की ओर से 10 अस्पतालों को दिया गया नोटिस
फायर एनओसी नहीं होने पर दिया गया नोटिस
इम्पिरियल हॉस्पीटल,कावंटिया,सोखियां,तिरूपति ईएनटी,वंदना हॉस्पीटल
मेक्सवैल,जनाना अस्पताल,एशियन हॉस्पीटल,गणगौरी अस्पताल
गोयल अस्पताल को फायर एनओसी नही होने पर दिया नोटिस

अस्पताल जहां लोग बिमारी में इलाज कराने के लिए आते है लेकिन जब वो ही अस्पताल लापरवाही के चलते मरीजों को मौत परोसने लगे तो सवाल उठना लाजमी है कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब ट्रोमा सेंटर में मौत के अग्निकांड के बाद अस्पतालों की सुरक्षा जांचने निकली हैरीटेज नगर निगम की फायर शाखा की टीम के सामने कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए. ये टीम जब शास्त्री नगर के कांवटिया अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में फायर सिस्टम मौजूद ही नहीं था जिसे देखकर खुद फायर उपायुक्त मोनिका सोनी चौंक गई इतने बडे अस्पताल फायर सिस्टम के नहीं होने पर वे बहुत नाराज हुई उन्होने अस्पताल अधीक्षक को मौके पर बुलाया तब एक और रौचक मामला सामने आया कि कांवटिया अस्पताल ने आज तक फायर एनओसी ही नहीं ली सारे चीजों को देखने के बाद उपायुक्त फायर मोनिका सोनी ने मौके पर ही अस्पताल प्रशासन को नोटिस थमा दिया. 

कांवटिया अस्पताल के पास न तो फायर सिस्टम और न फायर एनओसी
कई बार नोटिस देने के बाद भी कांवटिया अस्पताल ने नहीं ली फायर एनओसी
मौके पर ही कांवटिया अस्पताल को दिया गया नोटिस
वहीं जनाना अस्पताल के पास चालू हालात में नहीं मिला फायर सिस्टम
जनाना अस्पताल में फायर टीम ने चालू करवाया फायर सिस्टम
मौके पर फायर सिस्टम से निकलने लगा लाल रंग का पानी
जनाना अस्पताल का पूरा फायर सिस्टम खा चुका था जंग

जब ये टीम हैरीटेज नगर निगम में आने वाले क्षेत्र के अस्पतालों मे पहुंची तो कई जगहो पर सुरक्षा सिस्टमों में खामी नजर आई,ये टीम जब राजधानी के टॉप जनाना अस्पताल में पहुची तो पता चला कि अस्पताल के पास फायर एनओसी ही नहीं है साथ ही फायर सिस्टम पूरी तरह से तहस नहस अवस्था में मिला उपायुक्त फायर के कहने पर जब फायर सिस्टम चलाया गया तो पाइपों के अंदर से निकलने वाले पानी लाल रंग का निकला जो कि पूरी तरह से जंग खा चुका था मोनिका सोनी ने जनाना अस्पताल को भी मौके पर ही नोटिस थमा दिया 

ट्रोमा सेंटर में दर्दनाक हादसे ने भले गहरी नींद में सो रहे प्रशासन को जगा दिया हो लेकिन एक कडवा सच ये है कि राजधानी जयपुर दर्जनों ऐसे अस्पताल है जहां न तो फायर सिस्टम है और न ही फायर एनओसी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब जयपुर शहर के अस्पतालों में ट्रोमा सेंटर जैसे हालात नहीं होंगे.